IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और अब भारत के ऊपर श्रृंखला में वापसी करने का दबाव है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पहले मैच बारिश ने खूब खलल डाला और ऐसे मौसम की वजह से ही टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी।
ऐसे में अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि आखिर पुणे का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या पुणे में भी बारिश खलल डालने वाली है और इस मैच में भी टीम इंडिया का पहले मुकाबले की तरह ही कुछ हाल हो सकता है। बता दें कि पहले मैच में बारिश जैसा मौसम होने की वजह से कीवी टीम के तेज गेंदबाजों को स्विंग मिला था और भारतीय बल्लेबाज इसके बाद एक के बाद एक ऑउट होते चले गए थे।
IND vs NZ: कैसा रहेगा पुणे का मौसम
अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। ऐसे में इस दिन पुणे में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है। इसके अलावा पहले दिन हल्की बारिश की संभावना है लेकिन बारिश होगी यह नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में पहले दिन का पूरा खेल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अगर दूसरे दिन की बात करें तो इस दिन भी तापमान पहले दिन ही जैसा रहने की संभावना है, जबकि दूसरे दिन थोड़ी भी बारिश का अनुमान नहीं है।
मैच के तीसरे दिन भी तापमान लगभग वैसा ही रहने वाला है और कड़ी धूप भी हो सकती है। ऐसे प्लेयर्स को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं खेल के चौथे दिन बारिश की संभावना है और सुबह के समय बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा हवा भी चल सकती है। अगर पांचवें दिन की बात करें तो इस दिन भी हल्की बारिश की संभावना है और बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, इस मुकाबले में बारिश न के बराबर है और पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी रोहित की सेना
बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब रोहित की सेना दूसरे मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!