IND vs NZ: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। हालांकि यह मैच केवल औपचारिकता वाला है। गौरतलब है कि ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इसके बावजूद दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने को देखेगी।
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तुलना में न्यूजीलैंड का पलड़ा है भारी, जानें कितनी दफा कीवियों से मिली है शिकस्त

IND vs NZ: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। हालांकि यह मैच केवल औपचारिकता वाला है। गौरतलब है कि ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इसके बावजूद दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने को देखेगी।
टूर्नामेंट का इतिहास देखा जाए, तो कीवी टीम का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को कभी भी हरा नहीं पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर थोड़ा दबाव जरूर रहेगा। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
IND vs NZ: पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत को दी थी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक ही दफा भिड़ी हैं। यह मुकाबला साल 2000 में खेला गया था। बता दें कि तब तक इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। ये दोनों टीमें इस इवेंट के फाइनल मुकाबले में टकराई थी।
नैरोबी के मैदान पर इस मैच का आयोजन किया गया था। इसमें दोनों टीमों की ओर से शतकीय पारियां देखने को मिली थी। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के कैप्टन स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेंदों में 9 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 117 रन ठोके। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी 69 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में कीवी टीम ने महज 2 गेंद पहले 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रिस क्रेन्स ने 113 बॉल पर 102 रन ठोक अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी।
हालांकि इसके बाद दुबारा ये दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं टकराई हैं। 2 मार्च को टीम इंडिया 1-1 की बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।
Read More Here:
IND vs NZ मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग, मैदान में उगलेंगे आग