Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चिंता आ खड़ी हुई है। ICC टूर्नामेंट्स के सबसे अहम मुकाबलों में हमेशा कीवियों ने टीम इंडिया को मात दी है।
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड 100%, टीम इंडिया पर मंडरा रहा हार का खतरा! फाइनल में भारत के सामने हमेशा कीवी रहे हावी

IND vs NZ Final 2025 Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, सामने होंगी विश्व की 2 दिग्गज टीमें, इसलिए खिताबी भिड़ंत का रोमांच भी चरम पर होगा। 9 मार्च के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (Champions Trophy Final) मैच होने वाला है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को परेशानी में डालने वाला एक आंकड़ा सामने आया है।
यह आंकड़ा ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों से जुड़ा है, जिनमें भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में भारत ने कीवियों को 44 रनों से हराया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC फाइनल मैच अक्सर टीम इंडिया के खिलाड़ी और उसके फैंस की धड़कनों को बढ़ा रहा होता है।
ICC फाइनल मैचों में भारत पर हावी रहा न्यूजीलैंड
अब तक भारत और न्यूजीलैंड केवल 2 ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच में आमने-सामने आए हैं और दोनों बार कीवियों ने बाजी मारी है। दोनों टीमों का पहला आईसीसी फाइनल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। उस फाइनल मैच में सौरव गांगुली की 117 रनों की शतकीय पारी भी टीम इंडिया के काम नहीं आई थी। उस मैच में विशेष रूप से जहीर खान और अनिल कुंबले, कीवी बल्लेबाजों पर लगाम नहीं कस पाए थे, जिसके कारण न्यूजीलैंड 4 विकेट से विजयी रहा था।
उसके करीब 21 साल बाद दोनों देशों के बीच 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) खेला गया। उस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने चौथी पारी में कीवियों के सामने 139 रनों का छोटा लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने केवल 2 विकेट खो कर उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था।
IND vs NZ: यह रिकॉर्ड कर देगा भारतीयों को खुश
एक तरफ चाहे ICC फाइनल मैचों में भारत कभी न्यूजीलैंड को ना हरा पाया हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर भारत कभी कोई वनडे मैच हारा नहीं है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया इस मैदान पर अजेय रही है। ऐसे में संभव है कि इस बार भारत ICC फाइनल्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के सिलसिले को समाप्त कर सकता है।
Read More Here:
पाकिस्तान क्रिकेट में संकट, हफीज ने पूर्व दिग्गजों पर साधा निशाना, Waqar Younis ने दिया करारा जवाब