IND vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में ग्रुप-ए का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2 मार्च को खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाएगा और मुकाबले का परिणाम पॉइंट्स टेबल पर बड़ा असर डाल सकता है।

वैसे तो पिछले 5 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने लगातार न्यूजीलैंड को हराया है, लेकिन कीवियों को कम नहीं आंका जा सकता। न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंची है। यहां जानिए न्यूजीलैंड के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है।

ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं IND vs NZ मैच में भारत के लिए मुसीबत

1. रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के उभरते हुए स्टार हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करते हुए 112 रन की पारी खेली थी। अब तक रवींद्र ने भारत के खिलाफ 2 मैच (IND vs NZ) खेले हैं, जिनमें अपने पहले ही मैच में उन्होंने जोरदार पचासा ठोक दिया था। वो अभी तक 26 वनडे पारियों में 43 से अधिक के औसत से 1,082 रन बना चुके हैं। रचिन रवींद्र गेंदबाजी में भी प्रभावी रहे हैं। ऐसे में भारत को उनसे बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी।

2. केन विलियमसन

केन विलियमसन पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से न्यूजीलैंड के टॉप बल्लेबाज बने रहे हैं। वो टीम इंडिया के खिलाफ 28 वनडे पारियों में 1,147 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ उनका औसत 44 से अधिक है। वो भारतीय टीम के खिलाफ एक शतक और 10 हाफ-सेंचुरी भी लगा चुके हैं। विलियमसन का भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव एक बार फिर IND vs NZ मैच में कीवियों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

3. मिचेल सैंटनर

मिचेल सैंटनर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। सैंटनर गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और बहुत चतुराई से बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हैं। सैंटनर इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी खूब वाहवाही बटोर रही है। ऐसे में उनकी रणनीतियों से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी।

Read More Here:

Team India Probable Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, क्या गिल को मिलेगी कप्तानी?

Shubman Gill Captain: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे कप्तानी! टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने बताया ये कितना है सच