मुंबई टेस्ट से पहले Gautam Gambhir ने Virat Kohli को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात

IND vs NZ 3rd Test Match Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के शब्द क्रिकेट समुदाय में गहराई से गूंजते हैं, खासकर विराट कोहली के हालिया प्रदर्शनों के संदर्भ में। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs NZ 3rd Test Match Gautam Gambhir on Virat Kohli

IND vs NZ 3rd Test Match Gautam Gambhir on Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs NZ 3rd Test Match Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के शब्द क्रिकेट समुदाय में गहराई से गूंजते हैं, खासकर विराट कोहली के हालिया प्रदर्शनों के संदर्भ में। कोच गौतम गंभीर ने कहा, "सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए, आप विराट जैसे लोगों को देखते हैं, आप देखते हैं कि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी महान खिलाड़ियों का डिफेंस हमेशा अच्छा रहा है।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपेक्षाकृत खामोश रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ़ कोहली के स्कोर मामूली थे, और बेंगलुरू में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ में वे पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 70 रन बनाने में सफल रहे, उसके बाद अगले मैच में वे सिर्फ़ 1 और 17 रन ही बना पाए।

IND vs NZ 3rd Test Match Gautam Gambhir on Virat Kohli

आपको बताते चलें कि मुंबई में आयोजित होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के बारे में कहा, “सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए, आप विराट कोहली जैसे लोगों को देखते हैं। आप देखते हैं कि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी महान खिलाड़ियों का डिफेंस हमेशा अच्छा रहा है। आपकी टेस्ट बल्लेबाजी की नींव डिफेंस होनी चाहिए, शायद इसका टी20 में सपाट विकेटों पर खेलने से बहुत कुछ लेना-देना है। आप देखेंगे कि भविष्य में हमें कई अन्य टीमों के साथ भी यही समस्याएँ होंगी। जितना ज़्यादा टी20 क्रिकेट खेला जाएगा, उतने ही कम लोग डिफेंस करना शुरू करेंगे।”

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाज़ी के इर्द-गिर्द कहानी अक्सर गेंदबाज़ों पर हावी होने की उनकी क्षमता के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का डिफेंस पर ध्यान कोहली के खेल के दूसरे पहलू को सामने लाता है जो लंबे फ़ॉर्मेट में उतना ही, अगर उससे ज़्यादा नहीं, महत्वपूर्ण है। टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस सिर्फ़ बचने के बारे में नहीं है। यह पारी को व्यवस्थित करने, साझेदारी बनाने और विपक्षी गेंदबाज़ी आक्रमण को कमज़ोर करने के बारे में है। गौतम गंभीर के अनुसार विराट की रक्षात्मक तकनीक वह नींव बनाती है जिस पर उनकी पारी टिकी होती है, जिससे उन्हें खेल को अंततः विपक्ष से दूर ले जाने के लिए धैर्य और समय मिलता है।

अवगत करवा दें कि विराट कोहली के हालिया स्कोर भले ही उनके सामान्य दबदबे को न दर्शाते हों, लेकिन वे इस कला के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य और 70 रन पर आउट होना, उसके बाद कम स्कोर, फॉर्म में गिरावट के रूप में देखा जा सकता है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नजरिए से यह कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रति दृष्टिकोण का प्रमाण है। इनमें से प्रत्येक पारी, यहां तक कि कम रन वाली पारी भी, उनकी रक्षात्मक तकनीक, गेंदों को छोड़ने की उनकी क्षमता और चलती गेंद या स्पिनिंग डिलीवरी के खिलाफ उनके धैर्य को दर्शाती है।

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 Retention Live Streaming Updates: कब और कहाँ देखें आईपीएल रिटेंशन का पूरा प्रोग्राम, जानिए यहाँ

RCB Retain Player List: आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की जारी की लिस्ट, कोहली और फाफ़ के साथ...

BCCI ने युवा खिलाड़ियों को दी सौगात, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला!

IPL Auction 2025 के लिए सभी टीमें कितने रुपए तक खर्च कर सकती हैं? जानिए यहाँ

Latest Stories