IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर की सूझबूझ और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी इस जीत के 3 बड़े कारण बने।
IND vs NZ: 3 बड़े कारण जिस कारण न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन!

IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मात देकर 12 सालो के इंतज़ार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं।
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। चेज़ करते हुए टीम को कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा था लेकिन अंत में जाकर भारतीय टीम ने इस जीत को अपने नाम कर लिया था। इस आर्टिकल में हम भारत के जीत के 3 बड़े कारण के बारे में चर्चा करेंगे।
IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी
इस दबाव भरे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को मुकाबले में बढ़त दिलवाई थी जहाँ उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी।
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की सूझबूज भरी पारी:
इस मुकाबले में भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही तो रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। हालाँकि एक बार फिर से मिडल आर्डर की जान श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला था और वें इस मुकाबले को आगे लेकर गए थे। उन्होंने इस मैच में 62 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्कें लगाए थे।
IND vs NZ: कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी:
भारतीय टीम ने भले ही दूसरी पारी में खिताब अपने नाम किया हो लेकिन इस जीत की निभ कुलदीप यादव ने पहली ही पारी में रख दी थी। न्यूजीलैंड के तरफ से रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन कुलदीप यादव ने उनका विकेट चटका कर भारत को मुकाबले में वापिस लाया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के सबसे बड़े खतरे केन विलियमसन को भी चलता कर दिया था।