Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया मैच के पहले सेशन में बैकफुट पर नजर आई क्योंकि उन्होंने 2 ही विकेट हासिल किए थे। हालाँकि, इस मैच के दौरान दर्शक मनोरंजन करते हुए नजर आये और वे तरह-तरह के नारे लगाते हुए दिखाई दिए।

इसी कड़ी में वहाँ पर मौजूद दर्शक एक बार दिग्गज विराट कोहली को लेकर नारा लगाते हुए नजर आये। दरअसल, दर्शक कोहली से शतक की उम्मीद लगा रहे हैं और उन्होंने विराट से शतक की मांग की है। बता दें कि पहले के दौरान भी विराट शतक लगाने से चूक गए थे और अब फैंस को उम्मीद है कि विराट दूसरे मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाएं।

फैंस ने की Virat Kohli से शतक की माँग

दरअसल, पुणे में टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले सेशन में उनके बल्लेबाजों ने यह फैसला सही साबित किया। हालाँकि, इसी मैच के दौरान लंच के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान फैंस ने एक खास अपील की। दरअसल, लंच के बाद खेल चलते हुए एक घंटे हो चुके थे और 55 ओवर हो चुके थे।

ऐसे में जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो तो फैंस कोहली को लेकर नारे लगाते हुए नजर आये। दर्शक कोहली से शतक की माँग करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में अब उन्हें उम्मीद होगी कि विराट इस मैच में शतकीय पारी खेलें और भारत की इस श्रृंखला में वापसी कराएं।

पहले मैच में शतक नहीं लगा सके थे विराट कोहली

अगर पहले मैच की बात करें तो उस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 70 पारी खेली थी लेकिन वे शतक नहीं लगा सके थे। ऐस में अब कोहली भी इस मैच में शतक लगाना चाहेंगे।

READ MORE HERE:

WTC Points Table: बांग्लादेश को हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC की अंकतालिका में लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से KL Rahul को क्योंकि किया गया बाहर? गंभीर ने पहले कही थी मौका देने की बात

IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो