Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड में बीच पुणे में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में भारत पर दूसरा मैच जीतने का दबाव है। पहले मैच में भी रोहित दूसरी पारी में 52 रन बना सके थे और उनके बल्ले से बड़े स्कोर नहीं निकल रहे हैं।
ऐसे में अब पुणे टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर ऑउट होने के बाद उनसे दूसरी इनिंग में काफी उम्मीद थी लेकिन इस पारी में भी कप्तान अच्छी पारी नहीं खेल सके। रोहित मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं क्योंकि पिछले 6 टेस्ट पारियों में भी उनके बल्ले से मात्र एक अर्धशतक निकला है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी वे कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे।
दूसरी पारी में फ्लॉप हुए Rohit Sharma
भारतीय कप्तान पुणे टेस्ट मैच में पहली पारी में टिम साउदी के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए थे। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और ऐसे में भारत की पूरी टीम पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई थी। इसी के साथ कीवी टीम ने 103 रनों की बढ़त ले ली थी, जबकि दूसरी पारी में यह टीम 258 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इसी के साथ मेहमान टीम ने भारत को इस मैच में जीत के लिए 359 रनों का विशाल स्कोर दिया था।
ऐसे में टीम इंडिया संकट में आ गई थी और भारतीय कप्तान ने भारत को ऐसे समय में धोखा दे दिया। रोहित जब मैदान पर आए तो उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन शर्मा 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर ऑउट हो गए। उन्हें ब्लैककैप्स के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और इसी के साथ हिटमैन ने अपने फैंस को भी निराश किया।
न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 359 रनों का विशाल लक्ष्य
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे, जबकि भारत को उन्होंने 156 रनों पर समेट दिया था। ऐसे में पहली इनिंग में ही कीवी टीम ने 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरी इनिंग में उन्होंने 255 रन बनाए और इसी के साथ मेहमान टीम की बढ़त 358 रन हो गई थी। ऐसे में ब्लैककैप्स ने भारत को इस मैच में जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है।
READ MORE HERE:
चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!
IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट