भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में टेस्ट श्रृंखला का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच की तरह इस मैच में भी न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीड हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबलें में बढ़त हासिल कर भारतीय टीम को परेशानी में डाल दिया था।
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराश किया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबलें में भी अच्छी गेंदबाज़ी की है और उनके साथ फील्डर ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है। इस मुकाबलें की दूसरी पारी में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने शानदार तरीके से रन आउट किया है।
Ravindra Jadeja ने किया शानदार रनआउट
इस मुकाबलें की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास किया था। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और दिन समाप्त होने तक 5 विकेट बचे रहते हुए उन्होंने 301 रनों की लीड हासिल कर ली थी।
हालाँकि तीसरे दिन की शरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक कर विकेट चटकाते हुए चले गए। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दूसरी पारी का अंतिम विकेट अनोखे तरीके से आया था जब रविन्द्र जडेजा ने विलियम ओ'रूर्के को रन आउट किया।
Runout so easy, it had its own swag! 😎
— JioCinema (@JioCinema) October 26, 2024
Now #TeamIndia needs 359 runs to level the series 🤞#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/9hvqYcuO7Q
IND vs NZ: आखिरकार कैसे हुए आउट
ग्लेन फिलिप्स ने जडेजा की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीमा रेखा से कुछ पहले ही रुक गई, जहां वाशिंगटन सुंदर तैनात थे। हालांकि, गेंद उठाते समय सुंदर थोड़े ढीले नजर आए, जो भारतीय नजरिए से नुकसानदायक साबित नहीं हुआ। सुंदर को थोड़ा सुस्त देखकर ग्लेन फिलिप्स और विलियम ओ'रूर्के की जोड़ी ने दो रन चुराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह योजना विफल रही। सुंदर के सटीक थ्रो को जडेजा ने फुर्ती से पकड़ा और सीधा स्टंप्स पर मार दिया। पहले तो जडेजा को लगा कि बल्लेबाज क्रीज में पहुंच चुका है, जिससे वे थोड़े निराश दिखे। मगर, यहां कोहली को पूरा यकीन था कि बल्लेबाज आउट है।
READ MORE HERE:
चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!
IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट