IND vs ENG: IPL की इस टीम पर इतनी मेहरबान क्यों? एक या दो नहीं पूरे 5 खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर दिया मौका!

20 जून से इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर टीम इंडिया को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, उसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 24 May 2025, 07:58 PM
iconUpdated: 24 May 2025, 07:59 PM

20 जून से इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर टीम इंडिया को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, उसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से ही देखा जाए तो यह चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों ने स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है।

पर बीसीसीआई के स्क्वाड पर एक नजर अगर डाले तो इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मैनेजमेंट ने आईपीएल की एक फ्रैंचाइजी पर खूब मेहरबानी दिखाई है, जिसके एक या दो नहीं कुल पांच खिलाड़ियों को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है। ये वही फ्रेंचाइजी है जिससे भारत को नया टेस्ट कप्तान मिला है।

IND vs ENG: आईपीएल की इस टीम पर मेहरबान दिखी बीसीसीआई

IND vs ENG

हम यहां आईपीएल के जिस फ्रेंचाइजी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है जिसका प्रदर्शन इस सीजन दमदार रहा है और यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जहां टीम के इस दमदार प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों का सबसे बड़ा हाथ है और अब इन्हीं खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में बहुत बड़ा मौका हासिल किया है। इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस के एक या दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी को मौका दिया है

जिसमें कप्तान शुभमन गिल का भी नाम शामिल है जो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत के नए टेस्ट कप्तान बने हैं। इसके अलावा टीम की और से साईं सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह बनाई है। गुजरात टाइटंस के इन पांचो खिलाड़ियों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह टीम में इस वक्त मजबूती से अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिनका दमदार परफॉर्मेंस इंग्लैंड की धरती पर भारत के काम आएगा।

इन टीमों से भी चुने गए ये धाकड़ खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ी को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर मौका मिला है, जिसमें केएल राहुल, करुण नायर और कुलदीप यादव शामिल है। वही लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से ऋषभ पंत को उप कप्तान और विकेटकीपर के रूप में उतारा गया है। साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर और आकाशदीप को मौका मिला है।

वही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जयसवाल और ध्रुव जुरेल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रविंद्र जडेजा और सनराइजर्स हैदराबाद से नीतीश कुमार रेड्डी का चयन हुआ है। वही मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की ओर से भी एक-एक खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने बाजी मारी है। हालांकि अभिमन्यु ईश्वरण और एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनका आईपीएल से कोई संबंध नहीं है। वो केवल घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए अभी सक्रिय है।

Read Also: इंग्लैंड दौरे के लिए मुकेश कुमार से पहले Arshdeep Singh को क्यों चुना? अजित अगरकर ने बताया बीसीसीआई का मास्टर प्लान, जानिए क्या कहा....

Follow Us Google News