Table of Contents
टीम इंडिया को अगले महीने 20 जून से जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, जहां रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनाया गया है। अगर स्क्वाड पर एक नजर डालेंगे तो यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मैनेजमेंट ने इस बार केवल नए और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है,
जबकि टीम से सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों की कमी लग रही है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ टीम उतरने का लक्ष्य रखेगी।
IND vs ENG: मजबूत होगा टॉप और मिडिल ऑर्डर

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह स्पष्ट है कि यस्शवी जायसवाल और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे और इस भूमिका के लिए यह दोनों ही खिलाड़ी बिल्कुल भी नए नहीं है। इन्हें पता है की पारी का आगाज कैसे करना है। इसके अलावा तीसरे नंबर के लिए साई सुदर्शन बिल्कुल उपयुक्त खिलाड़ी है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल दिखाया है। कप्तान की भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल टॉप ऑर्डर के बजाय इस बार मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे,
जिन्हें विराट कोहली की जगह चौथे स्थान पर उतारा जा सकता है। वही पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत को बल्लेबाजी की भूमिका के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर ऑलराउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा की भूमिका यहां अहम होगी जो जरूरत पड़ने पर तेज और स्पिन बोलिंग से कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं और टीम के लिए मजबूत रन भी जोड़ने की भी क्षमता है।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी विकल्प के साथ शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और फिर आईपीएल में दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बनाई है, जिनकी प्लेइंग 11 में भी स्थिति मजबूत नजर आ रही है।
साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा प्लेईंग 11 में मौका हासिल करते नजर आएंगे। दरअसल इंग्लैंड की धरती पर टीम में ऑलराउंडर स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा की भूमिका अहम होगी। दरअसल इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले स्टेडियम लीड्स में खेला जाना है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।