मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल के समापन के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां जून महीने में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। आपको बता दे कि मैनेजमेंट ने अभी से ही इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है और कई उन नाम पर विचार भी कर लिए हैं जो इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारत की जर्सी में नजर आएंगे और तहलका मचाएंगे।

IND vs ENG: वैभव का होगा डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आईपीएल में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपने आक्रामक और दमदार बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस खिलाड़ी ने अपनी बेहतर तकनीक को साबित किया है और यह बताया है कि आने वाले समय में वह भारत के लिए भी इसी तरह का कारनामा कर सकते हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल के तीन मैचो में 215 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है।

7 साल बाद हार्दिक- करूण की टीम में वापसी

लगभग 7 साल से भारतीय आँलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉरमैट से दूर है जो अपने आप को चोट से बचाए रखने के लिए इस फॉर्मेट में खेलना जरूरी नहीं समझते लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर उनकी वापसी हो सकती हैं क्योंकि अभी भी भारत के पास हार्दिक जैसा तगड़ा ऑलराउंडर खिलाड़ी नहीं है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सके।

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर भी सालों बाद भारत की जर्सी पहन सकते हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर।

Read Also: 35 गेंद में शतक लगाने वाले Vaibhav Suryavanshi किस क्लास में पढ़ते हैं, उनकी गर्लफ्रेंड और सही उम्र जानकर उड़ जाएंगे होश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।