भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उसके लिए देखा जाए तो चयनकर्ता एक अलग-अलग नीति से इंग्लैंड पर फतेह करने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं। आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम दो मैचों की सीरीज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलती नजर आएगी।

माना जा रहा है कि आधिकारिक रूप से जो दो टेस्ट मैच खेला जाना है, उसके लिए बहुत जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसके लिए 14 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन होगा। यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि दो मैचो के लिए दो अलग-अलग टीम का चयन किया जाएगा, जहां 30 मई से पहले मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना है।

IND vs ENG: ये खिलाड़ी होंगे इंडिया ए का हिस्सा

IND vs ENG

भारतीय चयनकर्ता की यही रणनीति होगी कि भारतीय ए टीम (IND vs ENG) में खास तौर पर उन खिलाड़ियों को मौका दे जिनकी टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में नहीं पहुंची है या फिर उनके आगे का सफर समाप्त हो चुका है, जहां माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, ध्रुव जुड़ैल इंडिया ए टीम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही साथ आँलरांउडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी पक्की मानी जा रही है।

ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरण, नीतीश कुमार रेड्डी का भी सिलेक्शन होना पक्का है। साथ ही साथ 8 साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी होती नजर आ रही है और आईपीएल में कमाल दिखाने वाले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारत का हिस्सा हो सकते हैं।

दूसरे मैच के लिए बदल जाएगी टीम

इंग्लैंड (IND vs ENG) लायंस के खिलाफ जो इंडिया ए को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, उसके दूसरे मुकाबले के लिए अलग खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें से कई खिलाड़ी है जिनकी टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में क्वालीफाई करती नजर आ रही है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो आईपीएल छोड़कर अपनी नेशनल ड्यूटी को सबसे पहले निभाना होगा।

अगर ऐसा होता है तो गिल के लिए सबसे ज्यादा परेशानी होगी जो इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में सबसे आगे दिख रही है।

Read Also: BAN vs PAK: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा बांग्लादेश? भारत-पाक तनाव के बाद बदलाव को लेकर आया बड़ा अपडेट