Table of Contents
20 जून से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जहां रोहित- विराट जैसे खिलाड़ियों के बिना इस वक्त भारत की युवा फौज बल्ले, गेंद और जुबान से इंग्लैंड को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के तीन खिलाड़ियों से पूरी तरह सावधान रहना होगा, जो कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ पूरे टीम की मुसीबत बढ़ा सकते हैं।
IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के धाकड़ और खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं, जिनके लिए किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करना बस कुछ सेकंड का काम है। इंग्लैंड की पिच जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, ऐसे हालात में जोफ्रा आर्चर और भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी टीम इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच में 42 विकेट चटकाए हैं।
ऐसे में भारत की युवा टीम को इस खिलाड़ी के खिलाफ पूरी तरह से तैयार रहना होगा, ताकि उनके बनाए जाल में वह ना फंस सके। जोफ्रा आर्चर अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर है जो यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और साईं सुदर्शन को परेशान करने का काम कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स
इस खिलाड़ी को भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है, जिनकी अच्छी से अच्छी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिल चुकी है। इस खिलाड़ी के पास अपनी टीम के लिए 111 टेस्ट मैच में 6728 रन बनाने का अनुभव है और यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजों को इन्हें खेलना बहुत अच्छी तरह से आता है जो अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज जो रूट के अगर आंकड़े पर नजर डालें तो टेस्ट फॉरमैट के ये भी एक धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैचो में 13006 रन बनाने का काम किया है ।इस फॉर्मेट में जो रूट के नाम 6 बार दोहरा शतक दर्ज है जो अभी भी हाथ में बल्ला लेकर रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं। भारत (IND vs ENG)के खिलाफ इस खिलाड़ी के आंकड़े काफी ज्यादा दमदार है, जिस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।