जून महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले देखा जाए तो मैनेजमेंट किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है जिस कारण अपने खिलाड़ियों के स्क्वाड के साथ-साथ अब कोचिंग में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
दरअसल यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस बार भारत हर हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना चाहती है जो इस मौके से पिछली बार छुप गए थे यही वजह है कि इस वक्त टीम इंडिया के कोचिंग में कई अहम चेहरे नजर आने वाले हैं
IND vs ENG: गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया
गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद मजबूती से टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए रवाना होने के लिए तैयार है। पिछले साल गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया था, जहां अभी तक उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
यही वजह है की बल्लेबाजी कोच के पद से अभिषेक नायर का पत्ता कटा है जहां अब पूरी जिम्मेदारी सीतांशु कोटक के पास आ चुकी है। वहीं गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मोर्ने मोर्केल के पास रहेगी जो गौतम गंभीर के साथ ही कोचिंग सेटअप में जुड़े थे।
इन चेहरों के साथ इंग्लैंड दौरे पर उतरेगा भारत
कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर कोच गौतम गंभीर के साथ बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और फील्डिंग कोच रियान टेन डस्काटे इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं। आपको बता दे कि आईपीएल के समापन होने के बाद इस बार कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और वह मौका पा सकते हैं। कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के बेहतरीन मिश्रण के साथ उतरना चाहेगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।