Table of Contents
IND vs ENG: भारतीय प्रीमियर लीग 2025 का इस वक़्त काफी क्रेज़ देखा जा रहा था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए आईपीएल को बीच सीजन में ही रद्द कर दिया गया हैं। इसका कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा है। इस लीग को एक सप्ताह बाद शुरू किया जा सकता हैं।
हालाँकि इस बड़े टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड के दौरे पर जाना था। दोनों ही टीमों के बीच इस दौरे पर कुल 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाने वाली थी। इस टेस्ट श्रृंखला की शरूआत 20 जून से हो रही हैं।
IND vs ENG: 20 जून से शुरू है मुकाबले:
इस टेस्ट सीरीज के बारे में बात की जाए तो इस टेस्ट सीरीज का आगाज़ 20 जून को होने वाला है जहाँ लीड्स के मैदान में पहला मुकाबला खेला जाने वाले हैं। वहीं इस टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जाने वाले हैं।
IND vs ENG: पूरे टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
इस टेस्ट श्रिंखल के शेड्यूल के बारे में बात की जाए तो पहला मुकाबला 20 जून से 20 जून के बीच हेडिंग्ले, लीड्स, दूसरा मुकाबला 04 जुलाई से 8 जुलाई तक एजबेस्टन बर्मिंघम, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स, चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर और 5वां मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त को केनिंगटन ओवल में खेला जाने वाला हैं।
IND vs ENG: भारतीय टीम के सामने चुनौती
इस टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम के सामने काफी चुनौती होने वाली हैं। भारत को पिछले टेस्ट सीरीज यानी कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ का सामना करना पड़ा था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज से पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर दी हैं। वहीं विराट कोहली भी रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं।