IND vs ENG Test 2025 Live Streaming In India: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम और अलग होगी, क्योंकि इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा यह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव (IND vs ENG Test Live Streaming) देख सकते हैं।
कोहली-रोहित के बगैर पहली टेस्ट सीरीज
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी। रोहित शर्मा ने मई की शुरुआत में फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी कुछ दिन बाद रिटायरमेंट ले ली थी।
कब शुरू होगी सीरीज? (IND vs ENG Test Live Streaming)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इससे पहले टीम इंडिया 13 जून को एक अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत में टीवी पर कैसे देखें लाइव? (IND vs ENG Test Live Streaming)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव टीवी पर प्रसारण होगा।
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग? (IND vs ENG Test Live Streaming)
टेस्ट सीरीज को जियोहॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के जरिए इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल को भी लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।
सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)।
सीरीज के भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Read more: