IND vs ENG Test Head to Head: भारत या इंग्लैंड, टेस्ट में कौन आगे? आपके लिए जानना जरूरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। तो इससे पहले आइए जानते हैं टेस्ट में भारत और इंग्लैंड में से कौन आगे है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 07:21 PM
iconUpdated: 17 Jul 2025, 07:23 PM

IND vs ENG Test Head to Head 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत अहम होगा।

भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में चौथा टेस्ट जीतकर गिल ब्रिगेड सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी, जिससे पांचवां टेस्ट फाइनल के रूप में खेला जा सके। तो इससे पहले आइए जानते है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल कितने टेस्ट खेला जा चुके हैं और दोनों में कौन आगे है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड (IND vs ENG)

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट खेले जा चुके हैं। रेड बॉल फॉर्मेट में इंग्लैंड ने बढ़त हासिल करते हुए 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ 36 मैच जीते हैं। बाकी 50 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

IND vs ENG
IND vs ENG

अब तक ऐसा रहा सीरीज का हाल

सीरीज में 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की थी। यह एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत रही थी।

फिर लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने यह मुकाबला लगभग जीत ही लिया था, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने बाजी पलटते हुए जीत अपने खाते में डाल ली थी।

IND vs ENG
IND vs ENG

बतौर कप्तान शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज

गौरतलब है कि यह शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को कमान सौंपी गई थी।

Read more: एक गेंद पर 2 विकेट ले सकेगा गेंदबाज, T20 क्रिकेट में आया नया नियम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Follow Us Google News