IND vs ENG Series Team India Predicted Squad: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने इंग्लैंड के एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए जा रही है। इस वक्त भले ही आईपीएल 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत तो हो चुकी है। लेकिन फैंस की नजरें पूरी तरह से इंग्लैंड के हाई प्रोफाइल दौरे पर टिकी हैं। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज को लेकर रोमांच अपने शबाब पर होगा। इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर हर जगह चर्चा चल रही है।

इंग्लैंड दौरे पर कैसी हो सकती है Team India की प्रेडिक्टेड स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम इस बड़े दौरे के लिए जा रही है। जिसे लेकर जल्द ही टीम के स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा। कुछ ही दिनों में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की तस्वीर साफ तो होने वाली है। लेकिन इसी बीच चलिए आपको इस आर्टिकल में भारतीय टीम की इंग्लैंड दौरे पर संभावित 17 सदस्यीय टीम के बारे में बताते हैं।

टीम इंडिया का एक मजबूत बैटिंग लाइन अप

इंग्लैंड के दौरे पर अगर भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाले तो इस दौरे पर 17 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल जाएगा। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद स्क्वाड की तस्वीर कुछ बदली-बदली नजर आ सकती है। टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन जैसे सलामी बल्लेबाजों को मौका मिलना तय है। इसके साथ ही साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी के लिए चुना जा सकता है।

कैसा होगी ऑलराउंडर्स और स्पिन गेंदबाजी की तस्वीर

वहीं इसके बाद बात करें तो टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हो सकते हैं। इसके साथ ही नितीश कुमार रेड्डी को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में मौका मिल सकता है। तो इसके अलावा बात करें स्पिनर गेंदबाजों की तो इसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिलना संभव नजर आ रहा है। जिसमें से नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे।

पेस अटैक में हो सकते हैं ये 5 स्पीड स्टार

अब सबसे अहम और जरूरी तेज गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में काफी मजबूत नजर आ रहा है। जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ ही आकाश दीप और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। इस तरह से ये 5 प्रमुख तेज गेंदबाज होने वाले हैं।

टीम इंडिया के स्क्वाड में हो सकते हैं ये 17 खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल
  • अभिमन्यु ईश्वरन
  • साई सुदर्शन
  • केएल राहुल
  • करुण नायर
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • कुलदीप यादव
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रवींद्र जडेजा
  • जसप्रीत बुमराह
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • मोहम्मद सिराज
  • आकाश दीप
  • हर्षित राणा

Also Read- RCB के फैंस से एबी डिविलियर्स ने किया खास वादा, अगर टीम बनी चैंपियन तो करेंगे ये काम