भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जून में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बहुत जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है, जहां रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद यह स्पष्ट है कि इस दौरे पर एक नए कप्तान का चेहरा देखने को मिल सकता है जिस रेस में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। साथ ही साथ कई युवा खिलाड़ी को भी यहां मौके मिल सकते हैं जिन्होंने लगातार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारत को मिलेगा नया कप्तान

IND vs ENG

रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वैसे तो कप्तान के लिए दो चेहरे सामने आ रहे हैं लेकिन इसके लिए सबसे मजबूत दावेदारी शुभमन गिल की है। जसप्रीत बुमराह के आंकड़े भी अच्छे हैं लेकिन उनकी चोट के इतिहास को देखते हुए मैनेजमेंट उन पर ज्यादा वर्क लोड नहीं थोपना चाहती है जिस कारण शुभमन गिल की यहां दावेदारी मजबूत नजर आ रही है।

मैनेजमेंट एक ऐसे युवा कप्तान की तलाश में है जो पूरे सीरीज (IND vs ENG) के दौरान फिट रहे और उपलब्ध रहे। शुभमन गिल ने अपने खेल से काफी कम समय में मैनेजमेंट को प्रभावित किया है जो यहां कप्तानी का मौका पा सकते हैं।

8 साल बाद करुण नायर की वापसी

आखरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर इसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं लेकिन अब इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG).पर उनकी वापसी तय मानी जा रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के कारण उन्हें अब इसका बेहतरीन इनाम मिल सकता है।

वहीं दूसरी ओर आईपीएल के हर सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से कहर मचाने वाले युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू मिल सकता है। इतना ही नहीं आईपीएल में अपनी दमदार खेल से लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप भी मौका पा सकते हैं जिनकी दावेदारी इस वक्त इंग्लैंड दौरे के लिए काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

Read Also: IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती नहीं बल्कि इन 3 धाकड़ स्पिनर के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे कोच गंभीर, एक का तो नाम सुनकर कांपते हैं बल्लेबाज