IND vs ENG: मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करेगी।

यही वजह है कि यह सीरीज कई मायने में अहम है जिसमे जीत हासिल करके टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। इस दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर मोहर लग चुकी है वही एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी 8 साल बाद टीम में वापसी होने जा रही है।

IND vs ENG: 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मौका

IND vs ENG

टीम इंडिया को जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उसके लिए 8 साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी हो सकती है। दरअसल इस खिलाड़ी ने टीम से बाहर रहने के बावजूद भी लगातार रणजी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया है, जिन्हें अब इस प्रदर्शन का इनाम मिलता नजर आ रहा है।

इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 मैचो में 863, विजय हजारे ट्रॉफी में 8 पारियों में 779 रन बनाने का काम किया है, जहां अब घरेलू क्रिकेट के बाद भारत के लिए फिर वह कमाल दिखाएंगे।

इन दिग्गजों का कटा पत्ता

माना जा रहा है इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने अपने आप ही इस दौरे के लिए मना कर दिया है। इस खिलाड़ी का टेस्ट में प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है जिसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। वही उप कप्तान के रूप में टीम के पास ऋषभ पंत या केएल राहुल के रूप में मजबूत विकल्प है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास भारत की कप्तानी करने का अनुभव है।

केएल राहुल और ऋषभ पंत सीमित ओवरों में भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं। यही कारण है कि इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, क्योंकि शुभमन गिल अभी पूरी तरह से टेस्ट फॉर्मेट में यह भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं है।

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप।

Read Also: