IND vs ENG: आईपीएल के बीच इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी, इन 15 को मौका!

IND vs ENG: इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में पूरी तरह से व्यस्त है जो अपनी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 16 Apr 2025, 04:49 PM
iconUpdated: 16 Apr 2025, 05:02 PM

IND vs ENG: इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में पूरी तरह से व्यस्त है जो अपनी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस लीग के समापन होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इसकी शुरुआत 20 जून से होने जा रही हैं जहां टीम इंडिया अपने पुराने आंकड़े भूल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ एक नई शुरुआत करना चाहेगी जहां बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत टीम इंडिया का चुनाव कर लिया है।

IND vs ENG: रोहित के साथ इस खिलाड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी

IND vs ENG

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं। भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो। इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी,

क्योंकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई और चयन समिति का भरपूर समर्थन मिल रहा है। साथ ही साथ अपनी चोट से वापसी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर उप कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अकेले 31 विकेट लेने का काम किया था।

आईपीएल के इन धुरंधर को मिलेगा मौका

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है जो इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए तहलका मचा रहे हैं और समय के साथ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में और भी ज्यादा बेहतरी देखने को मिल रही है,

जिस कारण इन्हे इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है। इसके अलावा करुण नायर को भी टीम में लाया जा सकता है क्योंकि विजय हजारी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बेहद कमाल का प्रदर्शन दिखाया है और अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं जो सालों बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार है।

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, आकाशदीप।

Read Also: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और ड्वेन कॉन्वे क्यों नही खेल रहे हैं? कप्तान MS DHONI ने बताया असली वजह

Follow Us Google News