IND vs ENG T20I Stats Head to Head Ahead England Tour of India: भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2025 में पहला प्रोजेक्ट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज होगी। इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा, दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन इतिहास बताता है कि टीम इंडिया इस बार भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में परचम लहरा सकती हैं।
IND vs ENG T20I Stats Head to Head Ahead England Tour of India
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने चार बार जीत दर्ज की है, 3 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है और एक बार सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत-इंग्लैंड के बीच 24 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें 13 बार भारत और 11 मौकों पर इंग्लिश टीम ने बाजी मारी है।
दोनों टीमों का अब तक का आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हुआ। उस भिड़ंत में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे, मगर जवाब में इंग्लिश टीम मात्र 103 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस तरह भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश पाया था।
लगातार 4 सीरीज जीत चुका है भारत
साल 2014 तक भारत की टी20 टीम के आंकड़े इतने खराब थे कि वो कभी भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाया था। अब आलम ये है कि 2017 के बाद इंग्लैंड कभी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सका है। दोनों टीमों के पिछले 7 मैचों में इंग्लैंड केवल 2 मौकों पर जीत दर्ज कर सका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत का पंजा लगा पाते हैं या नहीं।
Read More Here:
आज ही के दिन 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया था चित, BGT किया था अपने नाम, जमकर नाचे थे खिलाड़ी