IPL 2025 में गरदा उड़ाने वाले साई सुदर्शन को मिली टीम इंडिया की टेस्ट कैप, इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

Sai Sudharsan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में शुरू होने वाला है। इससे पहले आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से गरदा उड़ा चुके साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 20 Jun 2025, 03:14 PM
iconUpdated: 20 Jun 2025, 11:34 PM

Sai Sudharsan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। हेंडिंग्ले टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ओर से उस खिलाड़ी को डेब्यू कैप सौंपी गई जिसने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी।

जी हां ये खिलाड़ी कोई और नही बल्कि 23 साल के साई सुदर्शन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस से पहले चेतेश्वर पुजारा ने सुदर्शन को भारतीय टेस्ट की डेब्यू कैप सौंपी।

साई सुदर्शन को मिला इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है। इस मैच में टॉस से पहले साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी गई। टॉस से पहले चेतेश्वर ने अपने हाथों से साई को टेस्ट डेब्यू कैप दी। टॉस के वक्त शुभमन गिल ने ये खुलासा किया कि वे टीम इंडिया में नंबर-3 पर खेलेंगे। एक ओर जहां साई को डेब्यू कैप दी गई तो वहीं दूसरी ओर इंडिया-ए के कप्तान रहे अभिमन्यु को इस मैच में नजरअंदाज कर दिया गया।

Image

आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

तमिलनाडु के 23 साल के युवा होनहार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्हें आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन के अलावा पिछले कुछ वक्त से घरेलू क्रिकेट में मचा रहे धमाल के बूते टीम इंडिया में टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल ही गया। साई सुदर्शन अब भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साई का प्रदर्शन

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक तमिलनाडु के लिए 29 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 3554 रन बनाए हैं। इस दौरान साई ने 7 शतक के साथ ही 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। साई सुदर्शन ने इस दौरान 213 का उच्चतम स्कोर बनाया है।

Also Read- W, 0, W, W, W... सूर्या ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, 5 गेंदों पर चटकाए 4 विकेट, VIDEO देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास

Follow Us Google News