IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज ने चौथे टेस्ट से पहले अपना नाम वापिस ले लिया है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के ओपनर ने वापस लिया नाम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में जोरदार वापसी की कोशिश करेगी।
इस बीच टीम इंडिया को एक और झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप से अपना नाम वापिस ले लिया। चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की शुरुआत से महज तीन दिन पहले यह फैसला लिया।
ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप
गायकवाड़ को यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से 2025 सीजन के लिए साइन किया गया था। उन्हें क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप के पांच मुकाबले खेलने थे। हालांकि, निजी कारणों के चलते उन्होंने खुद को इस सीजन से अलग कर लिया है। क्लब ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। बयान में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा, “भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अब व्यक्तिगत कारणों की वजह से क्लब के साथ 2025 सीजन में शामिल नहीं होंगे।”
The Yorkshire County Cricket Club can confirm that Ruturaj Gaikwad will no longer be joining the Club for the 2025 season due to personal reasons. pic.twitter.com/zP6YIRZDCT
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) July 18, 2025
आईपीएल 2025 के दौरान हुए थे चोटिल
ऋतुराज गायकवाड़ में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे सीजन के आखिरी कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे। चोट से उबरने के बाद उन्हें इंडिया ए टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल किया गया था, लेकिन वहां भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।
अब रणजी ट्रॉफी में करेंगे वापसी
काउंटी क्रिकेट से नाम वापिस लेने के बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ भारत में घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी करेंगे। वे आगामी रणजी ट्रॉफी 2025 सीजन में महाराष्ट्र टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उम्मीद है कि वे इस घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन से फिर से राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे।
Read more:
'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील
Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान