IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के समाप्त होने के बाद जून में 5 मुकाबलों की अहम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तानी का भार संभालने वाले हैं और वें ही टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में उन्होंने 35 खिलाड़ियों को अलग किया हैं। पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी। इस वजह से इस सीरीज में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

IND vs ENG: मिडल आर्डर बल्लेबाज की तलाश

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई खिलाड़ियों को अलग कर रही है जहाँ पिछले कुछ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे है जो मिडल आर्डर में 5-6 नंबर पर टिक कर बल्लेबाज़ी कर पाए हैं। इस पोजीशन के लिए कुछ खिलाड़ियों का नाम सामने निकल कर आया हैं।

Sai Sudharsan and Devdutt Padikkal hold fort for India A | Cricket News - The Indian Express

IND vs ENG: मिडल आर्डर में किसका पलड़ा भारी:

इस सीरीज के लिए मिडल आर्डर के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी सामने निकल कर आई है कि सरफ़राज़ खान से पहले बीसीसीआई के चयनकर्ता रजत पाटीदार या करुण नायर को मौका दे सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा “टीम मैनेजमेंट को सरफराज खान की काबिलियत पर ज्यादा भरोसा नहीं है। वहीं करुण नायर और रजत पाटीदार लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) के अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं, और फिलहाल अच्छी फॉर्म में भी हैं। संभव है कि इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा बने।”

IND vs ENG: साई सुदर्शन को मिल सकता हैं मौका

खबरों के अनुसार इस सीरीज के लिए साईं सुदर्शन को बैकअप ओपनर के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता हैं। वें अगर स्क्वाड का हिस्सा नहीं होते है तो अवश्य वें इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाएंगे। उनके अलावा इस सीरीज में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता हैं।

Read Also: IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।