इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आएंगे। खास तौर पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया है, उनका यहां खेलना पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रहा है। इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत की टीम सामने आ चुकी है, जिसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के एक-एक खिलाड़ी को मौका दिया गया है, लेकिन इस सीजन आईपीएल में दमदार खेल दिखा रही आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी के यहां दर्शन नहीं हुए हैं।

IND vs ENG: RCB का एक भी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर नहीं शामिल

RCB

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसी टीम बनाई है जिसमें उन्होंने आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका नहीं दिया है।

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा का चयन किया है जिन्हें 20 जून से इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को ओवल में होगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में बहुत जल्द बीसीसीआई इसके लिए फाइनल टीम की घोषणा कर सकती है।

MI- CSK के एक-एक खिलाड़ी को मौका

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने आरसीबी खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के एक-एक खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दिया है। उन्होंने सबसे पहले मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चयन किया है जो किसी भी बल्लेबाजी विभाग को ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ सिद्धू ने कई युवा प्रतिभा को भी शामिल किया है जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल हैज हां उन्होंने श्रेयस अय्यर को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा चुनी गई टीम

शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव।

Read Also: IPL 2025 के बाद रोहित शर्मा कराएंगे सर्जरी! 2027 वर्ल्ड कप तक फिट रहने के लिए हिटमैन बना रहे हैं प्लान