भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगले महीने से खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है लेकिन स्क्वाड की घोषणा करने के बाद ही लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी टेस्ट का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि 18 में से केवल 8 खिलाड़ी ही इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं। बाकी के खिलाड़ियों का अनुभव कुछ खास नहीं है।

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा

IND vs ENG

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है जो इस वक्त टीम में मौजूद है। लगभग अपने एक दशक लंबे टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने 12 मुकाबला खेलते हुए 642 रन और 27 विकेट दर्ज किए हैं। आमतौर पर एकमात्र स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उन्हें पसंद किया जाता है लेकिन उनका बल्लेबाजी अनुभव भी कमाल का है।

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जडेजा के बाद टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है जिनके पास टेस्ट फॉर्मेट में 9 मैच में 37 विकेट दर्ज है और यह विकेट उन्होंने 26.27 की औसत से हासिल किया है। जडेजा के बाद बुमराह का अनुभव भी इंग्लैंड दौरे पर भारत को काफी काम आ सकता है।

केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ कई ऐसे साझेदारी कर चुके हैं और इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे से भी इस खिलाड़ी से कुछ ऐसी ही उम्मीद है जिन्होंने अपने करियर में 9 टेस्ट के दौरान 614 रन बनाए हैं जिसमें लॉर्ड्स में खेला गया 129 रन का स्कोर अब तक उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर उप कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में उतारा गया है जिनके पास इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अच्छा अनुभव है. 2018 में डेब्यू करने के बाद इस खिलाड़ी ने अभी तक 9 टेस्ट में 556 रन बनाए हैं जो 32.70 की औसत से बनाए गए हैं।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिनके पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने का काफी अच्छा खासा अनुभव है। इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट मैचो में 23 विकेट लेने का काम किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में वह चार विकेट ले चुके हैं।

शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारत के तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं जिनके पास इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अच्छा अनुभव है। इस खिलाड़ी में चार मैचो में 173 रन बनाते हुए गेंदबाजी में 10 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए हैं।

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलते नजर आए जो उन्होंने 2018 में लॉर्ड्स में खेला था। इस मुकाबले में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिला जहां 9 ओवर फेंकने के बाद भी कुलदीप को यहां कोई सफलता नहीं मिल पाई।

शुभमन गिल

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए कप्तान चुने गए शुभमन गिल के पास भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अच्छा अनुभव है जिन्होंने अभी तक तीन मैच में अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेला है जिसमें से दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। इन सभी में गिल का उच्चतम स्कोर 28 है जिन्होंने कुल 88 रन बनाए।

Read Also: PBKS vs MI: पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले मैच में किस टीम को मिलेगी जीत? आ गई सटीक भविष्यवाणी!