Indian Team For Tour Of England: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा तेज है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसी के साथ टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) की भी तैयारी जारी है। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि इंग्लैंड दौरे पर करीब 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा 29 साल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (IND vs ENG)
दरअसल टीम इंडिया-ए टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 मुकाबले इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ (30 मई से 2 जून और 6 से 9 जून) और एक मैच भारत की सीनियर टीम के खिलाफ खेलना है, जो 13 से 16 जून के बीच होगा। इस दौरे के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड फाइनल किया जा रहा है, जिसमें करुण नायर को मौका मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 29 साल के ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
सिलेक्टर्स की हो चुकी है मीटिंग (IND vs ENG)
बता दें कि 6 मई को सिलेक्टर्स की मुंबई में इंडिया-ए स्क्वॉड के लिए मीटिंग हुई थी। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया कि स्क्वॉड तय हो चुका है और 13 मई को ऐलान किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है जगह (IND vs ENG)
रिपोर्ट में बताया गया कि अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा तनुष कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप और करुण नायर भी शामिल हो सकते हैं। शुरुआत में ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी इंडिया-ए का हिस्सा होंगे और फिर उन्हें सीनियर टीम में शामिल कर लिया जाएगा। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सीनियर टीम का हिस्सा होंगे। वहीं ईशान किशन को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
Read more:
एमएस धोनी सहित ये 3 दिग्गज कैंसिल करवा सकते हैं विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट, आप भी भरेंगे हामी