IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी।
यही वजह है कि इस मुकाबले के साथ बीसीसीआई अपनी नई रणनीतियों को आजमाने की कोशिश करेगी। कई ऐसे खिलाड़ी है जिनकी सालों बाद टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। वहीं आईपीएल में तहलका मचाने वाले धुरंधर खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है।
IND vs ENG: 8 साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी

33 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज करुण नायर पिछले कई महीने से अपने दमदार क्रिकेट के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं और आखिरकार 8 साल बाद उन्हें यह मौका मिलता नजर आ रहा है। पिछले 8 सालों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे करूण नायर की वापसी इस दौरे के साथ हो सकती है, जो भारत के मध्य क्रम को मजबूत करेंगे। इस खिलाड़ी को नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है।
वह अनुभवी लाल गेंद के खिलाड़ी है और शानदार फार्म में है। साल 2016 में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ करूण नायर ने 303 रनों की पारी खेलकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था और एक बार फिर से वह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं
साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार को भी मौका?
इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर साई सुदर्शन को भारतीय स्क्वाड में बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में तहलका मचाया है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर साई सुदर्शन तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे। आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते नजर आ सकते हैं
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।