इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से उतरने वाली है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आपको बता दे कि यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी जिसमें हर हाल में भारत को जीत हासिल करनी होगी। काफी लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में नजर आएंगे लेकिन यहां उनकी जोड़ीदार के रूप में मोहम्मद शमी, सिराज या अर्शदीप नहीं बल्कि एक दूसरा गेंदबाज होगा।

IND vs ENG: ये खिलाड़ी होगा बुमराह का नया जोड़ीदार

IND vs ENG

पहली उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज या फिर अर्शदीप सिंह मौजूद हो सकते हैं, लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने बाजी मार ली है जिन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दमदार खेल दिखाया है।

यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल इस लंबे दौरे पर मैनेजमेंट ऐसे फिट खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है जो पूरे सीरीज में उपस्थित रह सके। इस खिलाड़ी ने इस सीजन आईपीएल में 10 मैच खेलते हुए 19 विकेट लेने का काम किया है जिनका बेस्ट बोलिंग फिगर 41 रन देकर चार विकेट लेना है।

जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

आखरी बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने दो पारियों में 6 विकेट लिए थे और हर दफा इन्होंने मिले मौके को भरपूर रूप से इस्तेमाल किया है। इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए मई के अंतिम सप्ताह में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है जिसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले भी कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद किस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल यह सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे है। इसके बाद 20 जून से 31 जुलाई तक इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौर चलेगा जिसके लिए मैनेजमेंट एक मजबूत स्क्वाड तैयार करना चाहेगी।

Read Also: Lucknow Super Giants खेलेगा RCB के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग 11