IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लिश खिलाड़ी बईमानी पर उतर आए, जिस वजह से भारतीय खिलाड़ी गुस्से में नजर आए।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन 'बेईमानी' पर उतरा इंग्लैंड, अंत में समय बर्बाद करने के लिए की 'नौटंकी' VIDEO में देखें वाक्या

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन मैच बराबरी पर आकर खड़ा हो गया और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 387 रन बनाकर इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर की बराबरी कर ली।
भारतीय टीम के ऑल आउट होने के बाद इंग्लैंड को दिन के अंत में कुछ ओवर्स के लिए बल्लेबाजी करनी पड़ी। जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर आए, लेकिन उन्होंने समय व्यर्थ करने की रणनीति अपनाई, जिस कारण सोशल मीडिया पर उन पर बईमानी के आरोप लग रहे हैं।
बईमानी पर उतरे इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट जब बल्लेबाजी करने आए, तब उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज 2-3 ओवर फेंकेंगे। लेकिन डकेट और क्रॉली ने जानबूझकर समय खराब करने की कोशिश शुरू कर दी। पहले ओवर की तीसरी गेंद से पहले जब जैक क्रॉली क्रीज से हटे तो कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें कुछ कहा। जसप्रीत बुमराह भी नाराज नजर आए और हाथ से इशारा किया। फिर पांचवीं गेंद के बाद क्रॉली ने फिजियो को बुलाने का इशारा किया, जिससे भारतीय खिलाड़ी और ज्यादा नाराज हो गए।
Shubman Gill abusing Zak Crawley for wasting time deliberately 😭 pic.twitter.com/HNHgIZqShl
— HXF (@_invincible11) July 12, 2025
शुभमन गिल और भारतीय खिलाड़ी हुए गुस्सा
पांचवीं गेंद के तुरंत बाद जब क्रॉली फिजियो बुलाकर क्रीज से दूर गए, तो भारतीय टीम का गुस्सा फूट पड़ा। कप्तान शुभमन गिल ने इशारे किए और क्रॉली के पास जाकर उनसे कुछ कहा। इस दौरान भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी सलामी बल्लेबाजों के पास आ गए, जिससे माहौल गर्म हो गया। स्थिति को संभालने के लिए अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
THIS IS PEAK TEST CRICKET. 🥶🔥pic.twitter.com/72jG37SbHN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2025

Always annoying when you can't get another over in before close 🙄 pic.twitter.com/3Goknoe2n5
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
कैसा रहा तीसरे दिन का हाल?
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया, वहीं निचले क्रम में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ने महत्वपूर्ण रन जोड़े। भारत ने 387 रन बनाकर इंग्लैंड की बराबरी कर ली। दिन के अंत तक इंग्लैंड बिना विकेट खोए 02 रन बना चुका है।
Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल