Table of Contents
टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे की तैयारी में जुट गई है। हालांकि इस बार ड्रेसिंग रूम की तस्वीर पहले जैसी नहीं होगी। दो बड़े नाम – रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, और इसी के साथ भारतीय टेस्ट टीम में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
अब सबकी निगाहें चयन समिति की अगली मीटिंग पर टिकी हैं, जो संभवतः 23 मई को हो सकती है। अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी किन 15 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनती है, इस पर सभी की नजर है।
IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी लगभग तय!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे प्रबल दावेदार शुभमन गिल माने जा रहे हैं। टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार गिल के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। ऐसे में गिल बतौर कप्तान और बल्लेबाज – या तो ओपनिंग या फिर नंबर 3 पर – टीम का हिस्सा होंगे।
IND vs ENG: ओपनिंग जोड़ी में नए विकल्प
गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर यशस्वी जायसवाल निभा सकते हैं। वहीं, रोहित की जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जो हाल ही में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं।
IND vs ENG: मिडिल ऑर्डर में राहुल और पंत पर भरोसा
नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह केएल राहुल उतर सकते हैं, जिनका इस पोजिशन पर टेस्ट औसत 54 का रहा है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत को भी सौंपी जा सकती है। पंत को उप-कप्तान बनाने की चर्चाएं भी तेज हैं।
IND vs ENG: ऑलराउंडर्स की तिकड़ी
स्पिन ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर और युवा प्रतिभा नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशंस में आजमाया जा सकता है।
गेंदबाजी आक्रमण: 5 पेसर्स तय?
तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर नामों के अलावा मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को भी जगह मिल सकती है। राणा हाल के दिनों में घरेलू और आईपीएल स्तर पर अपनी रफ्तार और अनुशासन से प्रभावित कर चुके हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
Read More Here: