/sportsyaari/media/media_files/2025/01/28/pcqQm6HCQa7gn0lNjq4M.png)
IND vs ENG Highlights Surya-Gambhir's victory chariot halted England defeated India in the third T20
IND vs ENG Highlights: इंग्लैंड ने टीम इंडिया के विजय रथ को रोक दिया है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 को मेहमान टीम ने 26 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-2 के समीकरण पर ला दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से पूरे मुकाबले के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।
IND vs ENG Highlights: तीसरे टी20 का ऐसा रहा लेखा जोखा
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
इंग्लैंड की पारी का हाल:
- हार्दिक पांड्या ने फिल सॉल्ट (5) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करवाया।
- बेन डकेट ने हार्दिक के दूसरे ओवर में लगातार 3 चौके जड़े।
- वॉशिंगटन सुंदर को बेन डकेट ने एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए।
- जॉस बटलर ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा।
- वरुण चक्रवर्ती ने जॉस बटलर (24) का शिकार किया।
- बेन डकेट ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई।
- अक्षर पटेल ने डकेट को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करवाया।
- रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- जेमी स्मिथ वरुण की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच थमाकर चलते बने।
- वरुण चक्रवर्ती ने अगली बॉल पर जेमी ओवर्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- ब्रायडन कार्स ने चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच थमाया।
- वरुण चक्रवर्ती ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर अपना पांचवा विकेट हासिल किया।
- लियाम लिविंगस्टोन ने रवि बिश्नोई को एक ओवर में 3 छक्के ठोके।
- हार्दिक पांड्या ने लिविंग्सटोन का शिकार किया।
- इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारत की पारी का हाल:
- अभिषेक शर्मा ने मार्क वुड के एक ओवर में दो चौके जड़े।
- जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन (3) को पवेलियन भेजा।
- ब्रायडन कार्स को अभिषेक ने दो चौके ठोके।
- ब्रायडन ने इसी ओवर में अभिषेक (24) को आउट किया।
- सूर्यकुमार यादव ने पांचवे ओवर में जोफ्रा आर्चर को एक चौका और एक छक्का लगाया।
- मार्क वुड ने सूर्या को 14 के स्कोर पर फिल सॉल्ट के हाथों कैच करवाया।
- आदिल रशिद ने तिलक वर्मा (18) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- तिलक 4 पारियों में नाबाद रहने के बाद आउट हुए।
- वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर जे ओवर्टन के शिकार बने।
- हार्दिक और अक्षर पटेल ने 17वें ओवर में मार्क वुड को एक छक्का और एक चौका जड़ा।
- अक्षर पटेल 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर आउट हुए।
- हार्दिक पांड्या ने इसी ओवर में आर्चर को छक्का लगाया।
- 19वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक (40) को जे ओवर्टन ने चलता किया।
- मोहम्मद शमी ने ओवर्टन को मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया।
- जे ओवर्टन ने ओवर की आखिरी गेंद पर शमी को पवेलियन भेजा।
- ब्रायडन कार्स ने 20वें ओवर की पहली बॉल पर ध्रुव जुरेल (2) को आउट किया।
- टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।
- इंग्लैंड ने 26 रनों से तीसरा टी20 जीत लिया।
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?