IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने किया बदलाव, लॉर्ड्स के मैदान के लिए एक घातक गेंदबाज को किया स्क्वॉड में शामिल

IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने एक घातक गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है। भारतीय टीम के लिए वे सरदर्द साबित हो सकते है।

iconPublished: 07 Jul 2025, 10:59 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने एक बड़ा बदलाव किया है।

तेज गेंदबाज गस एटकिन्सन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है और संभावना है कि वे सीधा मुकाबला खेलेंगे। पहले दो टेस्ट में एटकिन्सन की अनुपस्थिति इंग्लैंड को भारी पड़ी, और अब उनकी वापसी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नया आयाम दे सकती है।

गस एटकिन्सन हुए स्क्वॉड में शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए गस एटकिन्सन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। उन्होंने 12 टेस्ट मुकाबलों में अभी तक 55 विकेट चटका लिए है। इसके साथ वे बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान निभा सकते है।

बदल सकता है इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण

क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग जैसे तेज गेंदबाज पहले दो टेस्ट में लगातार गेंदबाजी कर चुके हैं और उनकी थकान साफ नजर आ रही थी। ऐसे में इंग्लैंड अब लॉर्ड्स टेस्ट में अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को ताजगी और विविधता देने की तैयारी में है। जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, सैम कुक और गस एटकिन्सन इन चारों गेंदबाजों में से किसी को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

Image

लॉर्ड्स की पिच होगी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार

पहले दो मुकाबलों में फ्लैट पिचों पर गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली, लेकिन लॉर्ड्स की पारंपरिक पिच, जहां स्लोप और सीम मूवमेंट का खासा प्रभाव होता है, वहां तेज गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। WTC फाइनल के शुरुआती दो दिन में 28 विकेट गिरे थे, जिससे इंग्लैंड की पिच क्यूरेशन रणनीति में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जैकब बिथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, सैम कुक, गस एटकिन्सन, जॉफ्रा आर्चर

Read also: India vs England Test: आकाश दीप के साथ हुआ अन्याय? 10 विकेट लेने के बावजूद मैन ऑफ द मैच बना अवॉर्ड नहीं मिला

Follow Us Google News