IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को एशेज के लिए वॉर्म-अप बताया और 4-1 से इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी की।
IND vs ENG: 'एशेज के लिए वॉर्म-अप', पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने इंग्लैंड दौरे से पहले बनाया टीम इंडिया का मजाक, IPL में कमा चुके हैं मोटी रकम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ा और विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। स्वान ने इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के लिए ‘एशेज की तैयारी’ का एक हिस्सा बताया है और दावा किया है कि भारत को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए आसान होगी जीत
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ग्रीम स्वान ने कहा, “इंडिया सीरीज एशेज सीरीज के लिए एक तरह का परफेक्ट वार्म-अप है। मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि इंग्लैंड इस सीरीज को 4-1 से जीत जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट का असर भारत की बल्लेबाजी पर पड़ेगा और टीम इंडिया के लिए यह एक बहुत बड़ी सीरीज साबित होने वाली है।
आईपीएल से कमा चुके हैं मोटी रकम

स्वान खुद हाल ही में आईपीएल 2025 में कमेंट्री करते नजर आए थे और भारत में अपनी लोकप्रियता के बावजूद उन्होंने इस तरह का बयान देकर भारतीय फैंस को नाराज़ कर दिया है। आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए लाखों की मोटी कमाई की।
IND vs ENG: टीम इंडिया उतरेगी नए नेतृत्व के साथ
इस बार टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। गिल को कप्तानी सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के लिए यह नई शुरुआत है और कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा।
IND vs ENG: 18 साल से इंग्लैंड में सीरीज जीत से दूर है भारत
भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड की ज़मीन पर टेस्ट सीरीज जीती थी, जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 1-0 से तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की थी। उसके बाद से कई मौके आए, लेकिन टीम इंडिया जीत दर्ज करने में नाकाम रही। पिछली सीरीज 2021-22 में भारत 2-1 से आगे था, लेकिन आखिरी टेस्ट में हार के चलते सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।