रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे से पहले की तस्वीर पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है, जहां 25 मई को आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को अगले महीने 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होगा।

रोहित के संन्यास लेने के बाद देखा जाए तो टीम इंडिया के ओपनिंग कांबिनेशन के साथ-साथ कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जहां अब इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत की कमान एक युवा खिलाड़ी को मिलेगी और मजबूत प्लेइंग 11 के साथ भारत के दौरे पर उतरेगा।

IND vs ENG: ऐसा होगा ओपनिंग कांबिनेशन

IND vs ENG

आमतौर पर रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आते थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे। दरअसल बाय और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का ओपनिंग कांबिनेशन इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिलेगा। वहीं बैटिंग ऑर्डर में नंबर तीन पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।

वही नंबर चार पर अपने नियमित स्थान पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है। वही नंबर 6 पर ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल किया था, उन्हें अहम भूमिका दी जा सकती है। वही सातवें नंबर पर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में अहम भूमिका निभाएंगे जो प्लेइंग 11 में एकमात्र स्पिनर होंगे।

गेंदबाजी विभाग भी मजबूत

इंग्लैंड (IND vs ENG) के पिच पर भारत अपने प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है, जिसमें जसप्रीत बुमराह सबसे प्रमुख पेसर होंगे। वही अर्शदीप सिंह का इस बार टेस्ट डेब्यू तय नजर आ रहा है। हर्षित राणा का भी आईपीएल में दमदार खेल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना पक्का है। वही मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

ये है पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड (IND vs ENG) की सरजमीं पर खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, चौथा टेस्ट 23 जुलाई और पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को खेला जाएगा।

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी/ मोहम्मद सिराज।

Read also: IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यु का ऐलान