भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आपको बता दे कि मैनेजमेंट यहां खिलाड़ियों को भरपूर रूप से आजमाना चाहेगी, जिनके ऊपर बेहतरीन खेल दिखाने का मौका होगा। इस सीरीज के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने जा रहा है जहां रोहित- विराट के संन्यास लेने के बाद अब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया लगभग फाइनल नजर आ रही हैं।

IND vs ENG: शुभ्मन गिल को मिल सकती है कप्तानी

IND vs ENG

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अगर इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के लिए कोई सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है तो वह कोई और नहीं शुभमन गिल है जिन पर मैनेजमेंट भरोसा जताते हुए इस युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में उतार सकती है। साथ ही साथ उप कप्तान के रूप में ऋषभ पंत पर भरोसा जताया जा सकता है, जिनके इंग्लैंड (IND vs ENG) में आकडे बेहद ही शानदार है। आधिकारिक रूप से नाहीं तो स्क्वाड का और ना ही कप्तान को लेकर बीसीसीआई ने किसी तरह का कोई ऐलान किया है।

ये खिलाड़ी टीम को देंगे मजबूती

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ देखा जाए तो रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे। साथ ही साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है जो टीम में मिडिल ऑर्डर की भूमिका निभाएंगे।

वहीं गेंदबाजी विभाग को मजबूती देते हुए रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जिससे टीम इंडिया का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुड़ैल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा।

Read Also: एक स्थान और उसके लिए दावेदार 3 टीमें, किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह? समझें पूरा क्वालिफिकेशन सिनेरियो