भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में इस वक़्त दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने भी इस सीजन में काफी दमखम दिखाया है और काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना हैं।

India Playing 11 vs New Zealand - 1st Test, New Zealand tour of India 2024

इस टेस्ट श्रृंखला ( IND vs ENG) के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली हैं। टेस्ट श्रृंखला के लिए कोच गौतम गंभीर ने रणनीति बनाना शरू कर दिया है और उनको काफी चीजो को ध्यान में रखते हुए एक स्क्वाड बनाने का जरुरत हैं।

Karun Nair की हो सकती है वापसी:

इस इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड करुण नायर को मौका दे सकती हैं। वें पिछले काफी समय से भारतीय टीम से दूर हैं जहाँ उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। वहीं इस साल उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और आईपीएल में भी वें काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

इसी वजह से उनका इस सीरीज में वापसी करने की संभावना नजर आ रही हैं। उनके अगर टेस्ट क्रिकेट के स्टैट्स के बारे में बात की जाए तो 7 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए है जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल हैं।

इस गेंदबाज़ की हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम के पूर्व और तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती हैं। वें पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने भारत के लिए 2018 में अंतिम मुकाबला खेला था। उनके टेस्ट करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 21 मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 63 विकेट हैं।

IND vs ENG सीरीज होगी अहम:

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ टेस्ट श्रृंखला अच्छे नहीं रहे है जहाँ भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। इसी वजह से वें पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाए थे।

Read Also: Glenn Maxwell हुए IPL 2025 से बाहर? CSK के खिलाफ PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई ये बड़ी वजह

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।