टेस्ट क्रिकेट का नया सितारा, आकाश दीप... पहली बार फाइफर लेने के बाद बुमराह के पास पहुंचे Akash Deep, जसप्रीत ने तो दिल ही छू लिया

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash deep) ने अपने करियर में पहली बार पंजा खोला। आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Jul 2025, 12:25 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 12:33 PM

IND vs ENG Edgbaston Test, Akash Deep and Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाते हुए 336 रनों से बड़ी मात दी। इस हार के साथ ही अब भारत और इंग्लैंड दोनों इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबर हो गए हैं।

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट लेकर पंजा खोल दिया। ये आकाश दीप के करियर का पहला फाइफर था।

Image

बुमराह ने क्या किया?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद आकाश दीप सीधा जसप्रीत बुमराह के पास पहुंचे। जो इस मैच का हिस्सा नहीं थे और बाउंड्री लाइन के पास डगआउट में बैठे थे। बुमराह ने आकाश दीप को उनके पहले फाइफर के लिए बधाई दी। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आकाश दीप और सिराज का कहर

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का दम तो दिखाया ही साथ ही साथ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी दूसरी ओर से मोर्चा संभाला हुआ था। आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और पहली पारी में 4, कुल मिलाकर उन्होंने इस टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मग सिराज ने भी इस टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेते हुए पंजा खोला था।

Image

बुमराह की वापसी तय

बात करें शुभमन गिल की तो उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने इतना विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब रही। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। इस बात पर मुहर खुद कप्तान शुभमन गिल ने लगाई है।

Read More: 'वो कहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता हूं...' एजबेस्टन टेस्ट से पहले अंग्रेज पत्रकार ने गिल को गिनाए थे रिकॉर्ड, अब शुभमन ने कर दिया पानी-पानी

Follow Us Google News