IND vs ENG: इंग्लैंड को सीरीज हराने के बाद सूर्या ने बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की परंपरा को रखा जारी

IND vs ENG Dressing Room BTS Impact Fielder of the T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की परंपरा जारी है। इंडिया बनाम इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद भी इस परंपरा का पालन किया गया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs ENG Dressing Room BTS Impact Fielder of the T20 Series

IND vs ENG Dressing Room BTS Impact Fielder of the T20 Series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG Dressing Room BTS Impact Fielder of the T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की परंपरा जारी है। इंडिया बनाम इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद भी इस परंपरा का पालन किया गया। भारतीय ड्रेसिंग रूम में 24 वर्षीय ध्रुव जुरेल को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने दो मैचों में तीन कैच लपकते हुए शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

IND vs ENG Dressing Room BTS Impact Fielder of the T20 Series

आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। वहीं, इंग्लैंड को रविवार को खेले गए पांचवें टी20 में 150 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। भारत ने अभिषेक शर्मा (135 रन) की तूफानी सेंचुरी की बदौलत 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड देने की परंपरा शुरू की थी। इसी परंपरा को जारी रखते हुए ध्रुव जुरेल को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड दिया गया।

बीसीसीआई ने सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से सर्वश्रेष्ठ फील्डर को मेडल देने का अनुरोध किया। दिलीप जैसे ही जुरेल का नाम लेने वाले होते हैं, तभी सूर्या मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "जाता हूं ना, जाता हूं ना।" उनकी इस मजेदार प्रतिक्रिया ने ड्रेसिंग रूम में खुशनुमा माहौल बना दिया। सूर्यकुमार यादव मेडल लेने के बाद पहले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ओर बढ़ते हैं, जहां तिलक वर्मा भी बैठे होते हैं। लेकिन अचानक वह मुड़कर ध्रुव जुरेल की तरफ चले जाते हैं।

यह देख भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं। इसके बाद, सूर्या मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "अच्छा, इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज लिखा है। सॉरी, सॉरी।" और फिर वह जुरेल के गले में मेडल डाल देते हैं। गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इससे पहले खेले गए दो मैचों में उन्होंने तीन शानदार कैच लपककर प्रभावी फील्डिंग की थी। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने अंतिम मैच में दो कैच पकड़ने के अलावा दो विकेट भी चटकाए। उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 14 विकेट अपने नाम किए।

 

 

Read More Here:

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और वेदर अपडेट समेत फुल डिटेल्स

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?

Latest Stories