India vs England: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन अगर टीम इंडिया को बनानी है मैच में पकड़, करना होगा ये तीन काम

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में टीम इंडिया को शुरू से अपनी पकड़ बना के रखनी पड़ेगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Jul 2025, 02:39 PM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 02:46 PM

India vs England 2nd Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। थोड़ी ही देर में खेल का दूसरा दिन शुरू होने वाला है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए थे।

यशस्वी जायसवाल 87, शुभमन गिल 114 और जडेजा की नाबाद 41 रनों की पारी ने टीम इंडिया को पहले दिन मजबूती दिलाई। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो भारतीय टीम को कहीं भी कोई छूट नहीं देनी होगी। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही अगर टीम इंडिया के काम कर ले जाती है तो एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया अंग्रेजों पर शिकंजा कस सकेगी।

1- गिल और जडेजा की जोड़ी को दिखाना होगा दम

शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 114 और 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में दूसरे दिन भी इन दोनों खिलाड़ियों को ये कोशिश करनी होगी कि मैच के शुरूआती ओवर में कम से कम कोई विकेट न गिरे। अगर ये दोनों खिलाड़ी दूसरे दिन के पहले सेशन तक इंग्लैंड गेंदबाजों को विकेट नहीं देंगे तो भारत इस टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना सकता है।

Image

2- मिडिल-लोअर ऑर्डर को संभलकर खेलना होगा

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के मिडिल-लोअर ऑर्डर को संभलर खेलना होगा। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत 3 विकेट गंवाकर 430 रन पर खेल रहा था पर पंत-गिल के आउट होने के साथ पूरी टीम इंडिया 41 रनों के अंदर यानी 471 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस बार एजबेस्टन टेस्ट में टीम को इस गलती को दोहराने से बचना होगा।

3- स्टंप्स से पहले निकालने होंगे विकेट

पहले दिन के स्टंप्स तक भारत ने 310 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू हो सकती है। अगर इंग्लैंड की पारी दूसरे दिन खेलना शुरू करती हैं तो भारतीय गेंदबाजों को ये कोशिश करनी होगी कि वे जल्द से जल्द इंग्लैंड के विकेट चटकाए, क्योंकि अंग्रेज बल्लेबाज अगर पिच पर एक बार जम गए तो इंडियन बॉलर्स के लिए उनको आउट करना मुश्किल काम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- 'गिल है कि मानता नहीं...', शुभमन में दिखा कोहली का अक्स, एजबेस्टन में शतक लगाने के बाद विराट स्टाइल में मनाया जश्न, VIDEO

Follow Us Google News