IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती नहीं बल्कि इन 3 धाकड़ स्पिनर के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे कोच गंभीर, एक का तो नाम सुनकर कांपते हैं बल्लेबाज

IND vs ENG: अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने वाली है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 May 2025, 11:05 AM

IND vs ENG: अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने वाली है, जहां कोच गौतम गंभीर किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गौतम गंभीर 3 स्पिनर के साथ पहुंचेंगे लेकिन इसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम कहीं भी शामिल नहीं है।

IND vs ENG: कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

भारत के चाइनामैन स्पिनर कहे जाने वाले कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर अपनी स्पिनिंग पावर से मजबूत क्षमता दिखाते नजर आएंगे. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में मौका मिलना तय है। 2017 में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था और आखरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें टीम से दूर रहना पड़ा था। भारत के लिए 13 टेस्ट मैचो में इस खिलाड़ी ने 56 विकेट अपने नाम किए हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस सीरीज में जगह पाने के सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, जिनके अंदर गेंदबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में मजबूत स्कोर बनाने की क्षमता भी नजर आती है। जडेजा के पास इस फॉर्मेट का एक लंबा अनुभव है जिसका फायदा इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारतीय टीम को मिल सकता है। जडेजा ने 2012 से लेकर अभी तक भारत के लिए 80 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 150 पारी में 323 विकेट लेने का काम किया है।

अक्षर पटेल

इस दौरे पर टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जो अक्षर पटेल है। इस खिलाड़ी ने कई मौके पर टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाया है और आईपीएल में इनका प्रदर्शन कमाल का है। 2021 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल इंग्लैंड सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं, जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।

अभी तक भारत के लिए कुल 14 टेस्ट मैचो में इन्होंने हिस्सा लिया है, जिसमें 27 पारी के दौरान 55 विकेट अपने नाम किए हैं, जो जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Read Also:

Follow Us Google News