Table of Contents
भारत को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए मैनेजमेंट ने अभी सी ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं तब से एक गजब का बदलाव टीम में देखने को मिल रहा है। ज्यादातर मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर अपना फोकस कर रही है और उन धुरंधर और सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया जा रहा है जो कभी भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर हुआ करते थे।
IND vs ENG: अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी तूफानी पारी से कई दफा भारत को मैच जिताया है। इसके बावजूद भी आज उनकी बढ़ती उम्र के कारण कोच गंभीर उन्हें टीम में शामिल नहीं करना चाहते जबकि इस खिलाड़ी ने 85 टेस्ट मैचो में 5077 रन बनाने का काम किया है जो अभी भी एक मौके की आस में बैठे हैं।
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए जो कारनामा किया है, वह शायद ही कोई कर पाता। इसके बावजूद भी बढ़ती उम्र के कारण बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को भी साइड लाइन कर दिया। 2023 के बाद से ही ये खिलाड़ी बाहर है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 103 मैच खेलते हुए 7195 रन बनाने का काम किया है।
भुवनेश्वर कुमार
अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बैटिंग ऑर्डर को धवस्त करने वाले भुवनेश्वर कुमार 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर है और अब उनके लिए मौका मिलना भी मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि इस वक्त टीम मैनेजमेंट के पास कई ऐसे विकल्प मौजूद है जिनके साथ वह हर मैच (IND vs ENG) में उतर रहे हैं। यही वजह है कि 21 माचो में 63 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की अहमियत अब कम हो गई है।
उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव जो इस वक्त 37 साल के हो चुके हैं वह भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहे हैं, क्योंकि लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। टेस्ट में 57 मैच में 170 विकेट लेने वाले उमेश यादव 2023 के बाद से ही बाहर चल रहे हैं।
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा को भला कोई कैसे भूल सकता है जिनके अंदर अच्छी से अच्छी बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त करने की काबिलियत नजर आती है जो एक समय में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर हुआ करते थे लेकिन इस वक्त अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा। यही कारण है कि 105 मैच में 311 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा को अब टीम इंडिया में कोई नहीं पूछ रहा।
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम (IND vs ENG) से काफी लंबे समय से बाहर है। हालांकि उन्हें कई मौके जरूर मिले लेकिन वह उस मौके को सही साबित नहीं कर पाए। सूर्या ने एक टेस्ट मैच में मात्र 8 रन बनाए हैं जिन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला।
हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने साल 2018 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। दरअसल खुद को फिट रखने के लिए और चोट से कोसों दूर रखने के लिए हार्दिक ने यह फैसला लिया है जो इस वक्त भारत के लिए केवल वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं, जिन्होंने अभी तक 11 टेस्ट मैच में 532 रन और गेंदबाजी में 17 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं।