IND vs ENG Birmingham Test: पिछली बार जब भारतीय टीम बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरी थी तब ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच ऐतिहासिक साझेदारी हुई थी। आइए आपको बताते है कि उस मुकाबले का क्या रहा था नतीजा।
पिछली बार ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने बर्मिंघम में की थी 222 रनों की साझेदारी, जानिए क्या रहा नतीजा?

IND vs ENG Birmingham Test 2022: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी करने का प्रयास करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। पिछली बार जब भारत ने इस मैदान पर मुकाबला खेला था, तब ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 222 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के हाथों में निराशा आई थी।
पंत और जडेजा की शानदार साझेदारी से भारत को मिली बढ़त
2021–22 की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 98 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रीज पर आए रवींद्र जडेजा, और उनके साथ ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जमाए और 5वें विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की।
ऋषभ पंत ने 146 रन और रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को पहली पारी में 132 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में बदला मुकाबला
हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम सिर्फ 245 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सात विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।
इस रनचेज में अलेक्स लीस के अर्धशतक के साथ-साथ जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक निर्णायक साबित हुए। भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का काफी अच्छा मौका था लेकिन इंग्लैंड की ऐतिहासिक रन चेज की वजह से भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।