आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में अपने दबदबे को कायम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है,लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है, क्योंकि इस वक्त भारत का एक खिलाड़ी चोटिल है जिसने कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा की भी टेंशन बढ़ा दी है।

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

IND vs ENG

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ईशांत शर्मा है जो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर शामिल होने के लिए काफी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी इतनी भी आसान नहीं होने वाली। दरअसल आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान जब गुजरात टाइटंस और हैदराबाद का आमना- सामना हुआ तब इस दौरान ईशांत को चोट लग गई।

वह अपने स्पेल के आखिरी ओवर में फॉलो थ्रो में गिर गए थे जिसके बाद एंकल में चोट की समस्या देखने को मिली थी। इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर उनके शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि देखना होगा कि गुजरात टाइटंस के लिए वह आगे के मुकाबले खेल पाते हैं या नहीं। आपको बता दे कि ईशांत शर्मा इस सीजन 7 मुकाबले में केवल चार ही विकेट ले पाए हैं, जिनकी इकोनॉमी 11.18 की रही है। उनका गेंदबाजी औसत बेहद भी खराब रहा है जो अपने पुराने लय में नहीं दिख रहे हैं।

टेस्ट में बेहतरीन है प्रदर्शन

इशांत शर्मा टेस्ट फॉरमैट के एक जाने-माने खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर उनका खेलना निश्चित रूप से तय है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 105 टेस्ट मुकाबले में 188 इनिंग के दौरान 311 विकेट हासिल किए हैं।

अगर उनकी वापसी होती है तो यह उनके क्रिकेट करियर में एक बहुत बड़ा मोड़ साबित होगा लेकिन अगर उनकी चोट की वजह से वह इंग्लैंड दौरे से चूक जाते हैं तो फिर उन्हें इसके लिए काफी पछतावा भी होगा, क्योंकि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कई मायने में अहम है जहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होने वाली हैं।

Read Also: ड्रग्स केस में बुरी तरह फंसा गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, IPL के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से भी हुआ बैन!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।