IND vs ENG: इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं जो धीरे-धीरे अब अपनी समाप्ति के ओर आगे बढ़ रहा है। इस लीग के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेना है

जिससे पहले देखा जाए तो भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों ने कोच गौतम गंभीर को बहुत बड़ी टेंशन दे दी है जो इस वक्त चोटिल होकर पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जिनका इंग्लैंड दौरे पर खेल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है।

IND vs ENG: संजू सैमसन

IND vs ENG

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन को अपनी चोट से परेशान होते काफी बार देखा गया। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उनकी तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया था जिस कारण वह आईपीएल की शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। अब 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मुकाबले में उन्हें पेट में खिंचाव आ गया था जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यही वजह है कि उनकी फिटनेस इस वक्त मैनेजमेंट के लिए काफी ज्यादा चिंता का विषय है।

ऋतुराज गायकवाड

आईपीएल 2025 में अपनी कोहनी के चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड भी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद धोनी को दोबारा से टीम की कमान दी गई। अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर बदलाव करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी भी यह खिलाड़ी इतनी जल्द टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे।

संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी अपनी चोट के कारण इस सीजन के बचे बाकी के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे जिन्होंने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फील्डिंग करते समय अपने आप को चोटिल कर लिया था जिन्होंने 10 मेचो में 9 विकेट लिए थे। यही वजह है कि इस तरह के शानदार खिलाड़ी का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर शामिल किया जा सकता था जो अब मुमकिन नहीं है।

Read Also: चेन्नई को किसी का कोई डर नहीं, CSK किसी भी टीम से नहीं घबरा सकती! RCB के खिलाफ मैच से पहले कैसे पलटा सारा खेल?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।