IND vs ENG at Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
IND vs ENG at Lord’s: लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, हेड टू हेड जानकार आप पहले ही मान लेंगे हार

IND vs ENG at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, तो दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी करते हुए एजबेस्टन में जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें लॉर्ड्स में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी।
हालांकि भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि लॉर्ड्स का रिकॉर्ड उसके पक्ष में नहीं रहा है। यह वही मैदान है जहां भारत को टेस्ट क्रिकेट में बार-बार संघर्ष का सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया ने इस मैदान पर भी जीत के रंग बिखेरे हैं, जिससे उम्मीद की किरण नजर आ रही है।
भारत का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अब तक कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में टीम इंडिया को सिर्फ 3 बार जीत मिली है, जबकि 12 बार हार का सामना करना पड़ा और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम का दबदबा रहा है। हालांकि, 2014 और 2021 में भारत ने यहां जीत दर्ज कर यह साबित किया कि अब तस्वीर बदल रही है।

लॉर्ड्स की ऐतिहासिक यादें
लॉर्ड्स का मैदान भारतीय क्रिकेट इतिहास से गहराई से जुड़ा है। 1932 में भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन पहली जीत के लिए 54 साल का इंतजार करना पड़ा। 1986 में कपिल देव की कप्तानी, चेतन शर्मा की गेंदबाजी और दिलीप वेंगसरकर की शतकीय पारी ने भारत को पहली जीत दिलाई।

भारतीय टीम बदलना चाहेगी रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उनके पास आत्म विश्वास होगा। इसकी मदद से भारतीय टीम न सिर्फ इस सीरीज में बढ़त हासिल कर सकती है बल्कि वे लॉर्ड्स में अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर कर सकते है।
Read More Here: MS Dhoni 44th Birthday: एमएस धोनी से अलग रहते हैं बड़े भाई, क्या दोनों के बीच है आपसी 'विवाद'? मूवी में भी नहीं था कैरेक्टर