IND vs ENG: एक तरफ देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद अभी क्रिकेट जगत में यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई है कि दूसरी ओर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने अब तीसरे खिलाड़ी की बलि देने का पूरा प्रबंध कर लिया है।
इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से पहले इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को खोज कर कहीं ना कहीं कोच गंभीर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रोहित- विराट के बाद अब तीसरे नंबर की बारी इस खिलाड़ी की है, जहां गंभीर अपने इस फैसले से इस खिलाड़ी को संन्यास की ओर से धकेलने का काम कर रहे हैं।
IND vs ENG: रोहित- विराट के बाद अब इस तीसरे खिलाड़ी की बलि चढ़ाने जा रहे हैं गंभीर

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है जो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर शामिल होने के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि कोच गौतम गंभीर को यह रास नहीं आ रहा है,
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि केएल राहुल के होने के बावजूद भी गौतम गंभीर ने टीम के लिए एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर ली है जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दूसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं। यही वजह है कि भारत के इस भरोसेमंद खिलाड़ी को अब बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।
इंग्लैंड दौरे से पहले ढूंढ लिया रिप्लेसमेंट
केएल राहुल भारत के एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए दमदार खेल दिखाया है और इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर उनका खेलना स्पष्ट नजर आ रहा है लेकिन अब कोच गौतम गंभीर ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ध्रुव जुडे़ल को ज्यादा महत्व देना शुरू कर दिया है।
इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया गई थी तो केएल राहुल की जगह दूसरे विकेट कीपर विकल्प के रूप में ऋषभ पंत थे और अभी भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह मिली है। ऐसे में यह देखकर स्पष्ट नजर आ रहा है कि भविष्य में कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों में कहीं भी राहुल फिट नहीं बैठ रहे हैं। ध्रुव जुडे़ल के पास चार टेस्ट मैचो का अनुभव है जिसमें उन्होंने 202 रन बनाने का काम किया है।