IND vs ENG 5th T20: भारत के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड, 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हारी मेहमान टीम, देखें मैच हाइलाइट्स

IND vs ENG 5th T20 visiting team lost by a record margin of 150 runs as india consider a great win match highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
IND vs ENG 5th T20 visiting team lost by a record margin of 150 runs as india consider a great win match highlights

IND vs ENG 5th T20 visiting team lost by a record margin of 150 runs as india consider a great win match highlights

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 5th T20: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया। मुंबई में खेले गए पांचवे मुकाबले को मेजबान टीम ने 150 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। आगे इस आर्टिकल में हम मैच हाइलाइट्स के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।

IND vs ENG 5th T20: कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा जोखा

भारत की पारी का हाल:

  • संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 16 रन ठोके।
  • मार्क वुड ने सैमसन (16) को चलता किया।
  • अभिषेक शर्मा ने आर्चर के दूसरे ओवर में दो छक्के व एक चौका जड़ा।
  • मार्क वुड के अगले ओवर में अभिषेक ने 2 चौके व एक छक्का लगाया।
  • जे ओवर्टन को अभिषेक-तिलक ने 3 छक्के व एक चौका लगाया।
  • अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर ठोकी फिफ्ठी।
  • लियम लिविंग्सटन को अभिषेक ने दो छक्के लगाए।
  • ब्रायडन कार्स ने तिलक वर्मा (24) को चलता किया।
  • सूर्यकुमार यादव (2) कार्स के दूसरे शिकार बने।
  • शिवम दुबे 30 रन बनाकर कार्स की गेंद पर आउट हुए।
  • मार्क वुड ने हार्दिक पांड्या (9) को चलता किया। 
  • अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों पर शतक पूरा किया।
  • आउट होने से पहले अभिषेक ने 54 बॉल पर 135 रन ठोके।
  • टीम इंडिया ने 20 ओवर में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया।

 

इंग्लैंड की पारी का हाल:

  • फिल सॉल्ट ने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में 2 चौके एक छक्का लगाया।
  • शमी ने बेन डकेट (0) को आउट किया।
  • वरुण चक्रवर्ती ने जॉस बटलर (7) का शिकार किया।
  • रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक (2) को पवेलियन भेजा।
  • चक्रवर्ती ने लिविंग्सटन (9) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया।
  • फिल सॉल्ट ने 21 बॉल पर 50 रन पूरे किए।
  • शिवम दुबे ने सॉल्ट को चलता किया।
  • अभिषेक शर्मा ने ब्रायडन कार्स को आउट किया।
  • जे ओवर्टन अभिषेक के दूसरे शिकार बने।
  • शिवम दुबे ने जैकब बेथेल को क्लीन बोल्ड किया।
  • मोहम्मद शमी ने आदिल रशिद को चलता किया।
  • मार्क वुडे शमी के तीसरे शिकार बने।
  • इंग्लैंड 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर सिमट गई।
  • भारत ने 150 रनों से मैच जीत लिया।

 

Read More Here:

Team India ने अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर सभी ने की तारीफ़, देखें रिएक्शन!

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

Latest Stories